सुनारमाता और मांडवा एनिकटों का निर्माण कराने के होंगे प्रयास : जल संसाधन मंत्री

जयपुर, 14 मार्च। जल संसाधन मंत्री श्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने सोमवार को विधान सभा में कहा कि डूंगरपुर जिले के सुनारमाता एनीकट और मांडवा कापड़ा एनीकट से संबंधित मामले को दिखवा लिया जाएगा एवं संभव हुआ तो इस निर्माण कार्य को पूर्ण करने के प्रयास किये जायेंगे।

श्री मालवीय ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्न का जवाब दे रहे थे।

इससे पहले श्री मालवीय विधायक श्री गोपीचंद मीणा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि डूंगरपुर जिले में विगत 3 वर्षों में नये बांध निर्माण हेतु कोई स्वीकृति जारी नहीं की गई है । उन्होंने बताया कि विगत तीन वर्षों में 2 एनीकट निर्माण के कार्य तथा वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान 8 एनीकट निर्माण के लिए 8278.45 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई। इससे संबंधित विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा।

उन्होंने बताया कि डूंगरपुर में विगत तीन वर्षा में किसी नये बांध का निर्माण नहीं किये जाने से बांध व नहर मरम्मत हेतु कोई व्यय नहीं किया गया । उन्होंने बताया कि 3 वर्ष से पूर्व निर्मित 5 बांधों व नहरों पर विगत तीन वर्षों के दौरान मरम्मत एवं जीर्णाद्धार पर 3945.60 लाख रुपये स्वीकृत किए जा चुके है। उन्होंने इससे संबंधित विवरण सदन के पटल पर रखा।