उप-खण्ड अस्पताल में क्रमोन्नत करने के लिए मापदण्ड तय नदबई के उच्चैन में उपखण्ड अस्पताल खोलने की सिफारिश की जायेगी : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
जयपुर, 14 मार्च। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने सोमवार को विधानसभा में स्पष्ट किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को उप-खण्ड अस्पताल में क्रमोन्नत करने के लिए मापदण्ड निर्धारित है। उन्होंने आश्वस्त किया कि नदबई विधानसभा क्षेत्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उच्चैन को उपखण्ड अस्पताल में क्रमोन्नत करने की सिफारिश की जाएगी।
श्री मीणा प्रश्नकाल ने विधायकों द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि तहसील क्षेत्र नदबई के अर्न्तगत उच्चैन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को उपखण्ड अस्पताल में क्रमोन्नत करने के लिए निर्धारित मापदण्डों में शिथिलता का अधिकार मुख्यमंत्री के पास ही निहित है। उन्होंने आश्वस्त किया कि वहाँ पर उप-खण्ड अस्पताल खोलने की सिफारिश भेज दी जायेगी।
इससे पहले विधायक श्री जोगिन्दर सिंह अवाना के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में चिकित्सा मंत्री ने बताया कि कस्बा भरतपुर जिलें की उच्चैन पंचायत समिति में वर्तमान में 30 शैय्याओं युक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत है। उन्होंने बताया कि स्वीकृत शैय्याओं का वर्ष 2019 में 7.45 प्रतिशत वर्ष 2020 में 4.88 प्रतिशत एवं वर्ष 2021 में 6.31 प्रतिशत शैय्याओं की उपयोगिता (बीओआर) रही है। इसलिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उच्चैन को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया जाना वर्तमान में विचाराधीन नहीं है।
उन्होेंने बताया कि वर्ष 2011 की अनुमानित ग्रामीण जनसंख्या के आधार पर निर्धारित मानदण्डानुसार पंचायत समिति उच्चैन में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की आवश्यकता के विरूद्ध एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत है। इस प्रकार पंचायत समिति उच्चैन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मापदण्ड के अनुसार स्वीकृत होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया जाना वर्तमान में विचाराधीन नहीं है।