ऊर्जा मंत्री ने भाटी ने पालनहार योजना से किया लाभान्वित
बीकानेर, 19 मार्च। देशनोक कस्बे के मुकेश कुमार पुत्र पुरखाराम रेगर को पेंशन और उनकी पांच संतानों को शनिवार को पालनहार योजना से जोड़ा गया ।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के दिनेश दान चारण ने बताया कि मुकेश कुमार पुत्र पुरखाराम रेगर 2019 में सुड़क दुर्घटना में चलन निशक्तता से ग्रसित हो गये।
परिवार के एकमात्र कमाई करने वाले सदस्य होने के कारण , दुर्घटना ग्रस्त होने पर अपने परिवार और पांच छोटे छोटे बच्चों के भविष्य और शिक्षा के प्रति इनको चिंता होने लगी
आज इनको स्वयं को मुख्यमंत्री विशेष योग्य जन सम्मान पेंशन योजना और इनके पांचों बच्चों भावना, डिम्पल, वर्षा, निशा और मयंक को नगर पालिका में पालनहार योजना से ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी के हाथों ,नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधङा की उपस्थित में लाभान्वित किया गया.
एक ही परिवार के पांच बालकों को पालनहार योजना से लाभान्वित करने के प्रकरण अति दुर्लभ होते हैं पेंशन और पालनहार योजना से लाभान्वित होने पर मुकेश कुमार को बहुत खुशी हुई और सरकार का धन्यवाद कहा
इस अवसर पर विशेष योग्य जन बालचंद भार्गव के पुत्र विक्रम भार्गव को भी पालनहार योजना से लाभान्वित किया गया.