आर.ए.एस. मुख्य परीक्षा-2021 प्रदेशभर में सफलतापूर्वक हुई सम्पन्न : करीब 88 प्रतिशत रही उपस्थिति
जयपुर,20 मार्च। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा, 2021 20 मार्च 2022 को प्रातः 09ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक एवं दोपहर 02ः00 बजे से सांय 05ः00 बजे तक दो सत्रों में राज्य के समस्त संभागीय जिला मुख्यालयों पर आयोजित की गई।
जिला कन्ट्रोल रूम से दूरभाष पर प्राप्त सूचना अनुसार सामान्य अध्ययन-प्रथम में अजमेर में 2450, भरतपुर 1784, बीकानेर 2086, जयपुर 6494, जोधपुर 3616, कोटा 621, उदयपुर 1083 एवं सामान्य अध्ययन-द्वितीय में अजमेर में 2435, भरतपुर 1773, बीकानेर 2075, जयपुर 6419, जोधपुर 3585, कोटा 621, उदयपुर 1076 अभ्यर्थी उपस्थित हुये।
सामान्य अध्ययन-प्रथम में उपस्थिति 89.01 प्रतिशत एवं सामान्य अध्ययन-द्वितीय में उपस्थिति 88.28 प्रतिशत रही। समस्त संभागीय जिला स्तर पर परीक्षा शांतिपूर्वक एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।