जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर द्वारा निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण के लिए प्रवेश प्रारम्भ
जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर द्वारा ‘स्किल हब’ स्कीम के तहत सेल्फ एम्प्लॉयड टेलर – निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण के फॉर्म भरे जा रहे हैं।
4 माह और प्रतिदिन 4 घंटे तक संचालित होने वाले इस प्रशिक्षण केन्द्र पर रोजगार-स्वरोजगार और बाजार की मांग के अनुसार उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जन शिक्षण संस्थान द्वारा इस निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए बेरोजगार, स्कूल ड्रॉप, सामाजिक एवं आर्थिक रूप से जरूरतमंद एवं कमजोर वर्ग की महिलाओं-किशोरियों के आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। प्रशिक्षण में आवेदन की
आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च, 2022 है। इच्छुक प्रशिक्षणार्थी कार्यालयः जन शिक्षण संस्थान, प्रौढ़ शिक्षा भवन, सरस्वती पार्क के पास, पुरानी गिन्नाणी, बीकानेर से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।