चूरू के सूजानगढ़ अस्पताल में स्थान उपलब्ध होने पर आई.सी.यू स्थापित करने के होंगे प्रयास- चिकित्सा मंत्री
जयपुर, 21 मार्च। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि राजकीय चिकित्सालय सुजानगढ़ जिला चूरू में आई.सी.यू निर्माण और विस्तार के लिए जगह का अभाव है। उन्होंने आश्वस्त किया कि फिर भी यदि जगह उपलब्ध होगी तो एक टीम भेजकर परीक्षण कराया जायेगा तथा चिकित्सालय में आई.सी.यू स्थापित करने के सक्रिय प्रयास किये जायेंगे।
श्री मीणा नें प्रश्नकाल में सदस्यों द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गये पूरक प्रश्नों के जवाब मे बताया कि यह सही है कि इस चिकित्सालय में आई.सी.यू के साथ 150 बैड स्वीकृत करने की घोषणा की गई थी। उन्होंने कहा कि जगह के अभाव के कारण इस अस्पताल में स्वीकृत 150 बैड के स्थान पर 100 बैड ही शुरू किये जा सके है। उन्होंने माना कि जहाँ पर अस्पताल चल रहा है वह जगह 5 हजार वर्गफीट में है और यह दो मंजिल भवन में चल रहा है लेकिन जगह के अभाव के कारण 150 बैड स्वीकृत नहीं किये जा सके है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में आवश्यक संसाधन जैसे वेन्टीलेटर, मशीन, एक्सरे मशीन आदि उपलब्ध कराने हेतु 96 लाख रुपये स्वीकृत किये गये है।
इससे पहले विधायक श्री मनोज कुमार के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में चिकित्सा मंत्री ने बताया कि बजट घोषणा वर्ष 2021-22 की पालना में राज्य सरकार के आदेश दिनांक 22 दिसम्बर 2021 द्वारा राजकीय चिकित्सालय, सुजानगढ जिला-चूरू में आई.सी.यू. खोले जाने की स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने आदेश की प्रति सदन के पटल पर रखी।
उन्होंने बताया कि राजकीय चिकित्सालय, सुजानगढ के वर्तमान भवन में आई.सी.यू. स्थापित करने हेतु स्थान तथा निर्माण किये जाने हेतु भूमि उपलब्ध नहीं है। उन्होंने बताया कि आगामी वित्तीय वर्षों में भूमि उपलब्ध होने की स्थिति में गुणावगुण के आधार पर आई.सी.यू. निर्माण का कार्य करवाये जाने पर विचार किया जा सकेगा।
श्री मीणा ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय, सुजानगढ के वर्तमान भवन में आई.सी.यू. स्थापित करने हेतु स्थान तथा निर्माण किये जाने हेतु भूमि उपलब्ध नहीं है। उन्होंने बताया कि आगामी वित्तीय वर्षों में भूमि उपलब्ध होने की स्थिति में गुणावगुण के आधार पर आई.सी.यू. निर्माण का कार्य करवाये जाने पर विचार किया जा सकेगा।