गुजरात के औद्योगिक इकाइयों को दिल्ली में होने वाले तीन दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल एमएसएमई एक्सपो के लिए निमंत्रण
वड़ोदरा डेस्क , एमएसएमई डेवलपमेंट फोरम गुजरात कन्वीनर दिलीपसिंह गोहिल ने गुजरात के सभी औद्योगिक इकाइयों को प्रगति मैदान दिल्ली में होने वाले तीन दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल एमएसएमई एक्सपो के लिए निमंत्रण दिया हैं। मुख्य रूप से अहमदाबाद , सूरत , वड़ोदरा , वलसाड व् वापी से लोगों ने रुझान दिखाया हैं की वो जरूर हिस्सा लेंगे। गुजरात सचिव डॉ धवल रावल ने बताया की इस तरह के एक्सपो होने से एमएसएमई को बढ़ावा मिलता हैं और व्यापारी वर्ग का उत्साह बढ़ता हैं। जिस तरह सरकार 80 से 100 प्रतिशत की सब्सिडी दे रही हैं एक्सपो में हिस्सा लेने के लिए यह व्यापर वृद्धि को सम्बल देता हैं। गुजरात की पूरी टीम इस एक्सपो को सफल बनाने की दिशा में काम कर रही हैं।
एक्सपो की विस्तृत जानकारी के लिए इन लोगो से आप संपर्क कर सकते हैं।
दिलीपसिंह गोहिल 9439493093 , धवल रावल : 7490006272 जहांगीर शैख़ 9909015425 विकास आचार्य 7976208661