जैसलमेर उपखंड के लिये कलस्टर स्तरीय जनसुनवाई बुधवार को खुहड़ी में
जैसलमेर, 20 मार्च/जैसलमेर उपखंड के लिए कलस्टर स्तरीय जनसुनवाई बुधवार को ग्राम पंचायत खुहड़ी में रखी गयी है। उपखंड अधिकारी जैसलमेर दौलतराम चौधरी ने बताया कि कलस्टर स्तरीय जनसुनवाई उपखण्ड जैसलमेर में 21 मार्च को प्रातः 11.30 बजे अटल सेवा केंद्र खुहड़ी में रखी गई है।
उन्होंने बताया कि सुनवाई के लिए कलस्टर में आने वाली पंचायत खुहड़ी, धोबा, सिपला, बेरसियाला, दव, म्याजलार, पोछीणा, हटार, फलेडी एवम बीदा शामिल है। उन्होंने बताया कि उपखण्ड एवं कलस्टर स्तरीय जनसुनवाई में समस्त राजकीय विभाग/उपक्रमों के विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहेंगे तथा प्राप्त होने वाले परिवाद एवं प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की कार्यवाही की जाएगी।