दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर होगा आयोजित

बीकानेर, 15 मार्च। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र द्वारा श्एक्सपोर्ट प्रमोशन, प्रोसिजर्स एवं डॉक्यूमेंटेशन विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 25 मार्च को आयोजित होगा। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्यात क्षेत्र में प्रवेश के इच्छुक उद्यमी अथवा नया निर्यात प्रारंभ करने वाले उद्यमी भाग ले सकते हैं। इच्छुक आवेदक चोपड़ा कटला स्थित जिला उद्योग केंद्र कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त करते हुए आवश्यक जानकारी भरकर 22 मार्च तक जमा करवा सकते हैं। प्रशिक्षणार्थियों का चयन स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा किया जाएगा।