केंद्र सरकार के मापदंडों पर खरा उतरा जिला अस्पताल का लेबर रूम : जिले का पहला लक्ष्य सर्टिफाइड अस्पताल बना जिला चिकित्सालय
एबी टीवी राजस्थान, न्यूज-बीकानेर। संस्थागत प्रसव के दौरान प्रसूताओं को गुणवत्तापूर्ण सेवाये दिए जाने के उद्देश्य से संचालित लक्ष्य कार्यक्रम के तहत देशभर के प्रसव कक्षो को लक्ष्य प्रमाणीकरण को लेकर संचालित लक्ष्य कार्यक्रम के तहत बीकानेर जिले में राजकीय जिला अस्पताल का लेबर रूम हाल ही में भारत सरकार की टीम के निरीक्षण पश्चात लक्ष्य सर्टिफाइड हुआ है ।
अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रवीण चतुर्वेदी ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि हमारे अस्पताल के लेबर रम स्टाफ व जिला दक्षता मेंटरिंग टीम के सतत प्रयास ,लगन व मेहनत की बदौलत ही यह उपलब्धि हासिल हुई जिसमें डॉ आशुतोष उपाध्याय दक्षता मेंटर व महिपाल सिंह लक्ष्य सहायक नोडल अधिकारी की महती भूमिका रही है । साथ ही जिला चिकित्सालय की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ राजश्री चालिया लक्ष्य नोडल अधिकारी, डॉ अनिता सिंह,डॉ नूपुर हर्ष, डॉ प्रबल कुमार हेल्थ मैनेजर ,संगीत सिन्हा लेबर रूम इंचार्ज , अमित वशिष्ठ, डुंगरदत रंगा समस्त लेबर रूम स्टाफ,सहायक कर्मचारियों एवम सफ़ाई कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा ।
जिला दक्षता मेंटर डॉ आशुतोष उपाध्याय ने प्रोग्राम डायरेक्टर मातृ स्वास्थ्य डॉ तरुण चौधरी, जिले के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा ,आरसीएचओ व जिला नोडल अधिकारी लक्ष्य कार्यक्रम डॉ राजेश गुप्ता का सकारात्मक सहयोग व सतत मोनिटरिंग के लिए आभार प्रकट करते हुए बताया कि जिला अस्पताल लेबर रूम बीकानेर जिले का पहला लक्ष्य सर्टिफाइड लेबर रूम बन गया ।
लक्ष्य सहायक नोडल जिला अस्पताल महिपाल सिंह ने बताया कि लक्ष्य सर्टिफिकेशन के लिए संस्थान स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर व केंद्र स्तर से निरीक्षण के दौरान अस्पताल के लेबर रूम की स्वच्छता, स्टाफ का कौशल, व्यवहार, संसाधनों की उपलब्धता, रोगी सुरक्षा व अन्य मापदंडों को पूर्ण करना होता है जिसमे जिला अस्पताल ने 82þ अंक हासिल करके लक्ष्य सर्टिफिकेशन हासिल किया है ।