नियमितीकरण की मांग को लेकर विपक्ष ने किया वाक आउट
नियमितीकरण की मांग को लेकर सदन में विपक्ष ने काफी हंगामा (Vidhan Sabha) किया। प्रश्नकाल के दौरान कर्मचारियों के नियमितीकरण का मामला भी गरमाया। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि नियमित हुए कर्मचारियों की जानकारी एकत्र की जा रही है। नियमितीकरण को लेकर बनी कमेटी की बैठक नही हुई सवाल पर CM ने कहा नियमितीकरण को लेकर अब तक भेजी 33 विभागों ने जानकारी दी है। नियमितीकरण को लेकर एजी की रिपोर्ट नहीं आने पर निर्णय लिया जाएगा। नियमितीकरण को लेकर आकड़े स्पष्ट नहीं होने को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष में तीखी बह सहुई जिसके बाद जवाब नहीं आने पर विपक्ष ने वाक आउट किया।