अब 53 जिलों का होगा राजस्थान

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा चुनाव से पहले मास्टर स्ट्रोक खेला है. सीएम गहलोत ने जनहित में बड़ा फैसला करते हुए तीन और जिले बनाने की घोषणा की है. ऐसे में सुजानगढ़, मालपुरा और कुचामन भी अब जिला बन जाएगा. सीएम गहलोत की इस घोषणा के बाद सियासी गलियां में हलचल तेज हो गई है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जनता की मांग और उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के अनुसार राजस्थान में तीन नए जिले और बनाए जाएंगे। इनमें मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचामन सिटी का नाम शामिल है। सीएम गहलोत ने आगे कहा कि राजस्थान अब 53 जिलों का प्रदेश होगा। आगे भी उच्च स्तरीय समिति की सिफारिश के मुताबिक सीमांकन आदि परेशानियों को दूर किया जाता रहेगा।

गहलोत ने सरकार पर निशाना साधते हुए मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि, हमारे दबाव में आकर सिलेंडर के दाम कम कर रहे हैं. पहले 200 रुपए कम किए और अब 100 रुपए कम किए. उन्होंने कहा कि कृपया कर हमारी स्कीमों को पहले समझे और हमारे नवाचार अपनाने में उनको क्या दिक्कत है. नए जिलों पर सोच समझकर फैसला लिया है.