कलस्टर स्तरीय जनसुनवाई बुधवार को रामदेवरा में

जैसलमेर, 20 मार्च/प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशों की पालना मे जनसुनवाई का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।सहायक निदेशक लोक सेवाएं सांवरमल रैगर ने बताया कि कलस्टर स्तरीय जनसुनवाई उपखण्ड पोकरण में 21 मार्च को प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत भवन रामदेवरा में रखी गई है। इस जनसुनवाई में जिला कलेक्टर डॉ प्रतिभा सिंह भी ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनेंगी। उन्होंने बताया कि उपखण्ड अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में जनसुनवाई का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी जनसुनवाई का प्रभावी पर्यवेक्षण करेंगे। जनसुनवाई के दौरान पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा आदि से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता दी जाएगी। अन्य विभागों के बड़े प्रकरणों की जनसुनवाई इसके बाद की जाएगी। जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों की परिवादी को प्राप्ति रसीद आवश्यक रूप से प्रदान की जाएगी व विभिन्न स्तरों पर प्राप्त परिवादों का रजिस्टर में इन्द्राज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपखण्ड एवं कलस्टर स्तरीय जनसुनवाई में ब्लॉक स्तर से संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।